Sunday, November 5, 2023

Important events of November 5 in India and the world (भारत और विश्व में 5 नवंबर की महत्वपूर्ण घटनाएं ):

" आज का दिन क्यों है खास, आओ जाने आज का इतिहास "

इतिहास में आज का दिन 5 नवंबर: 5 नवंबर का इतिहास महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि इस दिन पानीपत का द्वितीय युद्ध उत्तर भारत के हेमचंद्र विक्रमादित्य (लोकप्रिय नाम- हेमू) और अकबर की सेना के बीच 5 नवम्बर 1556 को पानीपत के मैदान में लड़ा गया था। ऐतिहासिक युद्ध के मैदान में दोनों सेनाओं का सामना हुआ, जहाँ तीस साल पहले अकबर के दादा बाबर ने पानीपत की पहली लड़ाई में इब्राहिम लोदी को हराया था। एच जी कीन के अनुसार -"अकबर और उसके अभिभावक बैरम खान ने लड़ाई में भाग नहीं लिया और युद्ध क्षेत्र से 5 कोस (8 मील) दूर तैनात थे। बैरम खान 13 साल के अल्पवय राजा के युद्ध के मैदान पर उपस्थित होने के लिए पक्ष में नहीं था। इसके बजाय उसे 5000 सुप्रशिक्षित और सबसे वफादार सैनिकों की एक विशेष गार्ड के साथ लड़ाई के इलाक़े में एक सुरक्षित दूरी पर तैनात किया गया था। अकबर को बैरम खान द्वारा निर्देश दिया गया था युद्ध के मैदान में यदि मुगल सेना हार जाए तो वह काबुल की ओर पलायन कर जाए।" वहीं हेमू ने अपनी सेना का नेतृत्व स्वयं किया। हेमू की सेना 1500 युद्ध हाथियों और 1 लाख घुड़सवार सेना तथा उत्कृष्ट तोपखाने से सुसज्जित थी। हेमू, जिसकी पिछली सफलता ने उसके गर्व और घमंड में वृद्धि कर दी थी, 30,000 की सुप्रशिक्षित राजपूत और अफगान अश्वारोही सेना के साथ उत्कृष्ट क्रम में आगे बढ़ा। मू की सेना की बड़ी संख्या के बावजूद अकबर की सेना ने लड़ाई जीत ली। हेमू को गिरफ्तार कर लिया गया और मौत की सजा दी गई थी। अकबर के सेनापति खान जमान और बैरम खान के लिए यह एक निर्णायक जीत थी। इस युद्ध के फलस्वरूप दिल्ली पर वर्चस्व के लिए मुगलों और अफगानों के बीच चलने वाला संघर्ष अन्तिम रूप से मुगलों के पक्ष में निर्णीत हो गया और अगले तीन सौ वर्षों तक मुगलों के पास ही रहा।

5 नवंबर 1976:में आज ही के दिन सोवियत संघ ने सफलतापूर्वक परमाणु परीक्षण किया और इसके बाद एक के बाद एक 21 परमाणु परीक्षण किए l सोवियत संघ के विश्व मानचित्र पर छाने की ये एक अहम कड़ी है l सोवियत संघ की 1976 परमाणु परीक्षण श्रृंखला 1976 में किए गए 21 परमाणु परीक्षणों का एक समूह थी। ये परीक्षण 1975 सोवियत परमाणु परीक्षण श्रृंखला के बाद और 1977 सोवियत परमाणु परीक्षण श्रृंखला से पहले हुए थे। परमाणु हथियार परीक्षण परमाणु हथियारों के प्रदर्शन, उपज और प्रभाव को निर्धारित करने के लिए किए गए प्रयोग हैं। परमाणु हथियारों का परीक्षण इस बारे में व्यावहारिक जानकारी प्रदान करता है कि हथियार कैसे कार्य करते हैं, विभिन्न स्थितियों से विस्फोट कैसे प्रभावित होते हैं, और परमाणु विस्फोटों के अधीन होने पर कार्मिक, संरचनाएं और उपकरण कैसे प्रभावित होते हैं। हालाँकि, परमाणु परीक्षण का उपयोग अक्सर वैज्ञानिक और सैन्य शक्ति के संकेतक के रूप में किया जाता रहा है। कई परीक्षण अपने इरादे में खुले तौर पर राजनीतिक रहे हैं l अधिकांश परमाणु हथियार संपन्न देशों ने परमाणु परीक्षण के माध्यम से सार्वजनिक रूप से अपनी परमाणु स्थिति की घोषणा की।

5 नवंबर 2013:को आज ही के दिन मंगलयान, (औपचारिक नाम: मंगल कक्षित्र मिशन), भारत का प्रथम मंगल अभियान 5 नवम्बर 2013 को 2 बजकर 38 मिनट पर मंगल ग्रह की परिक्रमा करने हेतु छोड़ा गया एक उपग्रह आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (पीएसऍलवी) सी-25 के द्वारा सफलतापूर्वक छोड़ा गया। यह भारत की प्रथम ग्रहों के बीच का मिशन है। वस्तुत: यह भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन की एक महत्वाकांक्षी अन्तरिक्ष परियोजना है। मंगलयान मिशन की लागत ₹ 450 करोड़ रुपए आई थी l इसका वजन उत्तोलक द्रव्यमान 1,337.2 कि॰ग्राम (47,170 औंस), 852 कि॰ग्राम (30,100 औंस) ईंधन सहित था। इसके साथ ही भारत भी अब उन देशों में शामिल हो गया है जिन्होंने मंगल पर अपने यान भेजे हैं। वैसे अब तक मंगल को जानने के लिये शुरू किये गये दो तिहाई अभियान असफल भी रहे हैं परन्तु 24 सितंबर 2014 को मंगल पर पहुँचने के साथ ही भारत विश्व में अपने प्रथम प्रयास में ही सफल होने वाला पहला देश तथा सोवियत रूस, नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के बाद दुनिया का चौथा देश बन गया है। इसके अतिरिक्त ये मंगल पर भेजा गया सबसे सस्ता मिशन भी है। भारत एशिया का भी ऐसा करने वाला प्रथम पहला देश बन गया। क्योंकि इससे पहले चीन और जापान अपने मंगल अभियान में असफल रहे थे।

5 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ
  • 1630 - स्पेन और इंग्लैंड के बीच शांति समझौते पर हस्ताक्षर।
  • 1639 - मैसाच्युसेट्स में पहले डाकघर की स्थापना।
  • 1678 - जर्मनी की विशेष सेना ब्रैंडनबर्गर्स ने स्वीडन में ग्रीफ्सवाल्ड शहर पर क़ब्ज़ा जमाया।
  • 1725 - स्पेन और आस्ट्रिया ने गुप्त समझौते पर हस्ताक्षर किये।
  • 1811 - स्पेन के खिलाफ मध्य अमेरिकी देश अल सल्वाडोर का प्रथम स्वतंत्रता संघर्ष।
  • 1854 - क्रीमिया के युद्ध में ब्रिटिश और फ्रांस की संयुक्त सेना ने इकेरमान में रूसी सेना को पराजित किया।
  • 1872 - उल्येसेस एस ग्रांट अमेरिका के दूसरी बार राष्ट्रपति निर्वाचित।
  • 1914 - इंग्लैंड एवं फ्रांस द्वारा तुर्की के विरुद्ध युद्ध की घोषणा।
  • 1920 - 'इंडियन रेडक्राॅस सोसाइटी' की स्थापना।
  • 1930 - अमेरिका के महान् साहित्यकार सिन्क्लेयर लेविस को उनकी कृति ‘बाबित्त’ के लिये साहित्य का नोबल पुरस्कार मिला।
  • 1951 - नावेदा परमाणु परीक्षण केंद्र में अमेरिका ने परमाणु परीक्षण किया।
  • 1940 : फ्रेंकलिन डी रूजवेल्ट अभूतपूर्व रूप से तीसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति चुने गए।
  • 1961 - भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने न्यूयार्क की यात्रा की।
  • 1985 - 24 वर्ष तक शासन करने के बाद तंजानिया के राष्ट्रपति जूलियस न्येरेरे द्वारा पदत्याग।
  • 1995 - इस्रायल के प्रधानमंत्री यित्जाक रॉबिन की गोली मारकर नृशंस हत्या।
  • 1999 - वेस्टइंडीज के महानतम तेज गेंदबाज़ मैल्कम मार्शल का निधन।
  • 2002 - ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खुमैनी ने जेल में बंद देश के शीर्ष असंतुष्ट नेता अब्दुल्ला नूरी को आम माफी दी।
  • 2006 - इराक के उच्चाधिकार न्यायाधिकरण ने देश के अपदस्थ राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को मानवता के ख़िलाफ़ अपराध का दोषी पाते हुए फाँसी की सज़ा सुनाई।
  • 2007 - चीन का पहला अंतरिक्ष यान चेंज-1 चंद्रमा की कक्षा में पहुंचा।
  • 2012 - सीरिया में आत्मघाती बम विस्फाेट में 50 सैनिक मरे।

सामान्य ज्ञान क्विज:- बैंक, एसएससी, रेलवे, सिविल सर्विस आदि सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सामान्य ज्ञान (GK) के प्रश्न जरूर पूछे जाते हैं l इसलिए सरकारी नौकरियों में सफलता सुनिश्चित करने के लिए इसकी तैयारी आवश्यक है l हम इतिहास, कला एवं सस्कृति, पर्यावरण, राजनीति आदि विषयों से जुड़े जीके के 10 ऐसे वस्तुनिष्ट प्रश्न लाए हैं जो प्रतियोगी परीक्षाओं में आपकी मदद कर सकते हैं l

" Why is today special, let's know the history of today "

Today in History 5 November: The history of November 5 is considered important because On this day, the Second War of Panipat was fought between Hemchandra Vikramaditya (popular name - Hemu) of North India and Akbar. It was fought between the armies on 5 November 1556 in the field of Panipat. both on the historical battlefield The armies faced off, where thirty years earlier Akbar's grandfather Babur had defeated Ibrahim Lodi in the First Battle of Panipat. Was defeated. According to H.G. Keane -"Akbar and his guardian Bairam Khan did not participate in the battle and Were deployed 5 kos (8 mi) away from the area. Bairam Khan present on the battlefield of the 13 year old minor king Was not in favor to happen. Instead he was given a special force of 5000 well-trained and most loyal soldiers. The guards were deployed at a safe distance from the battle area. Akbar by Bairam Khan Instructions were given that if the Mughal army was defeated on the battlefield, it should flee towards Kabul." Whereas Hemu himself led his army. Hemu's army consisted of 1500 war elephants and 1 lakh cavalry. And was equipped with excellent artillery. Hemu, whose past success increased his pride and arrogance Thi, advanced in excellent order with a well-trained Rajput and Afghan cavalry force of 30,000. Moo's Despite being outnumbered, Akbar's army won the battle. Hemu was arrested and killed Punishment was given. This was a decisive victory for Akbar's generals Khan Zaman and Bairam Khan. of this war As a result, the struggle between the Mughals and the Afghans for supremacy over Delhi ultimately ended with the Mughals. It was decided in favor and remained with the Mughals for the next three hundred years.

5 November 1976:On this day, the Soviet Union successfully conducted a nuclear test and 21 nuclear tests were conducted one after the other. This is an important link in the Soviet Union's presence on the world map. The Soviet Union's 1976 nuclear test series was a set of 21 nuclear tests conducted in 1976. These Tests after the 1975 Soviet nuclear test series and before the 1977 Soviet nuclear test series Had happened. Nuclear weapons testing to determine the performance, yield, and effects of nuclear weapons. Experiments have been done. Nuclear weapons testing provides practical information about how How weapons function, how detonations are affected by different conditions, and nuclear explosions. How personnel, structures and equipment are affected when subjected to. However, the use of nuclear testing Often used as an indicator of scientific and military power. Many tests open in their intention Has been political in nature. Most of the countries possessing nuclear weapons have done so through nuclear testing. Publicly announced its nuclear position.

5 November 2013:On this day, Mangalyaan (formal name: Mars Orbiter Mission), India's first Mars Mission: A satellite was launched to orbit Mars on 5 November 2013 at 2:38 am. Polar Satellite Launch Vehicle from Satish Dhawan Space Center in Sriharikota, Andhra Pradesh (PSLV) was successfully launched by C-25. This is India's first interplanetary mission. literally This is an ambitious space project of the Indian Space Research Organisation. Cost of Mangalyaan Mission ₹ It cost Rs 450 crore. Its weight and lifting mass was 1,337.2 kg (47,170 oz), 852 kg. (30,100 oz) of fuel. With this, India has also joined those countries which have launched missions on Mars. Have sent your vehicles. However, so far two-thirds of the missions launched to explore Mars have failed. But with reaching Mars on 24 September 2014, India became successful in its first attempt in the world. It has become the first country and the fourth country in the world after Soviet Russia, NASA and the European Space Agency. Apart from this, it is also the cheapest mission sent to Mars. India is also the first in Asia to do so It became a country. Because earlier China and Japan had failed in their Mars missions.

Important events of 5th November
  • 1630 – Peace treaty signed between Spain and England.
  • 1639 – The first post office established in Massachusetts.
  • 1678 - Germany's special army Brandenburgers captured the city of Greifswald in Sweden.
  • 1725 - Spain and Austria signed a secret agreement.
  • 1811 - The first independence struggle of the Central American country El Salvador against Spain.
  • 1854 - In the Crimean War, the combined forces of Britain and France defeated the Russian army at Ickermann.
  • 1872 - Ulysses S. Grant elected President of America for the second time.
  • 1914 - Declaration of war against Turkey by England and France.
  • 1920 - Establishment of 'Indian Red Cross Society'.
  • 1930 - America's great litterateur Sinclair Lewis received the Nobel Prize for Literature for his work 'Babbitt'.
  • 1951 - America conducted nuclear test at Naveda Nuclear Test Center.
  • 1940: Franklin D. Roosevelt was elected President of America for an unprecedented third time.
  • 1961 - India's first Prime Minister Jawaharlal Nehru visited New York.
  • 1985 – Resignation by Tanzanian President Julius Nyerere after ruling for 24 years.
  • 1995 - Israeli Prime Minister Yitzhak Robin was brutally shot and killed.
  • 1999 - West Indies' greatest fast bowler Malcolm Marshall passes away.
  • 2002 - Iran's supreme leader Ayatollah Khomeini granted amnesty to the country's top dissident leader Abdullah Nouri, who was jailed.
  • 2006 - Iraq's High Court sentenced the country's ousted President Saddam Hussein to death after finding him guilty of crimes against humanity.
  • 2007 - China's first spacecraft Chang'e-1 reached lunar orbit.
  • 2012 - 50 soldiers killed in suicide bombing in Syria.

General Knowledge Quiz:- General Knowledge (GK) questions in all competitive exams like Bank, SSC, Railway, Civil Service etc. please ask Let's go. Therefore, its preparation is necessary to ensure success in government jobs. We History, Art And have brought 10 such objective questions of GK related to subjects like culture, environment, politics etc. competitor Can help you in examinations.

No comments:

Post a Comment